ansh pandit

45+ Ansh Pandit Quotes on Love, Despair, Friendship, and Life

Ansh Pandit’s quotes perfectly capture the spirit of the talented Indian actor and model Ansh Pandit. With his captivating performances on the big screen and his infectious personality on social media, Ansh has become one of the most popular celebrities in India.

He has a strong following of fans who admire his work and his positive outlook on life. Whether entertaining audiences with his acting or inspiring others with his words, Ansh Pandit always strives to be the best version of himself.

Some of the most memorable Ansh Pandit quotes are showcased below.

वो हमें चाहे न चाहे ये बात है, मगर हम भी कोशिस न करे यार ये गलत बात है!
सोचा ही नहीं था जिंदगी में की ऐसे फ़साने होंगे रोना भी जरुरी होगा और आँशु भी छुपाने होंगे!
ना पैसों की चाहत है, न मोहब्बत की गुजारिश है, मेरे यार खुश रहे बस रब से यही गुजारिश है.!
बदनाम करते हैं लोग मोहब्बत को शुरूआत तो दोस्ती से हुई थी!

10 Heart Touching Quotes by Ansh Pandit

Check out these beautiful, heart-touching Ansh Pandit quotes in Hindi:

  • वो हमें चाहे न चाहे ये बात है, मगर हम भी कोशिस न करे यार ये गलत बात है!
  • वही करो जो आपको अच्छा लगे जिंदगी आपकी है किसी के बाप की नही!
  • नफरतों की दीवार ऊंची कर लो मेरे चाहने वालो की कतार लंबी हैं!
  • की अर्ज किया है हुस्न हो या दीदार बस तेरा ही नाम है, खर्चा हो या बिल भरना मेरा ही काम है!
  • न जाने क्या कमी है, मुहमे न जाने क्या खूबी है, उसमें बो मुझे याद नहीं करती और मैं उसे भूल नहीं सकता!
  • हम मिडल क्लास फॅमिली वाले है, हमारी ख्वाहिशों से ज्यादा समझौते होते है.!
  • उदास हूँ तुझसे पर नाराज नहीं दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास सच कहूँ तो तेरे सिवा कोई खास नहीं!
  • मुझे हिरे का भाव वो लोग बताते है, की जिनकी कौडियन भर औकात न थी ज़माने में!
  • परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है, मेरी मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी!

10 Ansh Pandit Quotes on Attitude

Here are some of the best Ansh Pandit quotes on attitude to guide you through life:

  • सोचा ही नहीं था जिंदगी में की ऐसे फ़साने होंगे रोना भी जरुरी होगा और आँशु भी छुपाने होंगे!
  • जान तक देने की बात करते है यहाँ लोग पर सच कहूं दुआ तक दिल से नहीं करते!
  • तकलीफ मुझे होती है ओर वो पूरी रात नही सोती कैसे बताऊं यार माँ शब्दों मैं बया नही होती!
  • यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही, दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं, मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे!
  • वजह क्या थी तेरे रूठ जाने की, की कुसूर सिर्फ मेरा था अरे मैंने तो सिर्फ तेरी बात मानी थी बात न करने का फैसला तो सिर्फ तेरा था!
  • वैसे तो हर इंसान खास होता है, पर खुशनसीब तो वो है, आपका दिल जिसके पास होता है!
  •  तबाहियो का दौर है साहब शांति की उम्मीद हमसे ना रखो!
  • मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम, हमने हर दम बेवफाई पायी है, मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान, हमने हर चोट दिल पे खायी है!
  • हमेशा जैसा दिखता है वैसा होता कहा है, मोहब्बत के बाद कोई चैन से सोता कहा है, बिना कहे मेरी बात समझ जाये वो जाओ यार ऐसा मोहब्बत में होता कहा है.!
  • मत करना इश्क बहुत झमेले है, हसते साथ है रोते अकेले है।

10 Ansh Pandit Quotes on Friendship

Check out these meaningful quotes on friendship in Hindi by Ansh Pandit:

  • ना पैसों की चाहत है, न मोहब्बत की गुजारिश है, मेरे यार खुश रहे बस रब से यही गुजारिश है.!
  • मोहब्बत अपनी कईयो पर लुटाई बदले में हमे मिली सिर्फ बेवफाई!
  • चहरे पर मोहब्बत और दिल में नफरत लिए बैठे है, जो दोस्त बता रहे है, खुद को मरे वही आस्तीन में खंजर लिए बैठे है!
  • क्या क्या नहीं किया मैंने तेरी मुस्कराहट के लिए, फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अंजान के लिए।
  • मैं बारिश से पहले की हवा से उड़ता धूल हू, तुम बारिश के बाद की धूल से उठती खुशबू हो!
  • हम देसी है मैडम और तुम्हारे शहरी यार, की तुम्हे पसंद सीसीडी की कॉफी है, लेकिन हमे तो कुल्लड़ से प्यार है.!
  • तेरी बेवफाई पर भी कोसता रहा अपनी तकदीर को रांझा रो रो कर मर गया समझ ना आया हीर को!
  • इस दिल के बाजार में दौलत नहीं देखि जाती प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखि जाती, लुटा दो एक ही इंसान पर सब कुछ क्योकि पसंद आ जाये चीज तो कीमत नहीं देखी जाती!
  • उस पुराने अंश को टटोलते-टटोलते उसने खुद को खो दिया ना वो अंश मिला और ना वो खुद मिली.!
  • एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब शायद वो भी टूट गयी वफ़ादार की आदत थी हमें अब शायद वो भी छुट गयी!

11 Ansh Pandit Quotes on Sadness

Here are some profound quotes on sadness and despair in Hindi by Ansh Pandit:

  • ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिल को तोड़ देते है, तुम मंजिल की बात करते हो लोग अक्सर रास्तों में साथ छोड़ देते है!
  • बेशक रुतबा कम है मगर लाजवाब है, बराबरी तुमसे ना हो पाएगी ऐसा किरदार है मेरा!
  • हजारों महफिले है, लाखों मेले है, पर जहाँ तुम नहीं वहां मेरा दिल भी अकेले है!
  • बदनाम करते हैं लोग मोहब्बत को शुरूआत तो दोस्ती से हुई थी!
  • दोस्त दरिया और दोस्ती समुंदर है, गौर से देखो इनको हर किरदार छिपा इनके अंदर है!
  • क्यों इश्क़ इश्क़ तुम करती है, ये इश्क़ तुम्हे तड़पा देगा तुम सीधी साधी लड़की हो ये तुमको रुला देगा!
  • बातों से ही तो इश्क़ हुआ करता है, जनाब शक्ल देखकर तो बस सादियाँ हुआ करती है!
  • देख सूरज तू हार जायेगा माँ दुपट्टा भिगो के लायी है!
  • छोटी सी उम्र में बहुत बड़ा सबक मिला, के छोटी सी उम्र में बहुत बड़ा सबक मिला रिश्ते सबसे रखो पर उम्मीद खुद से!
  • अगर किसी को मर मिटने पर आशिक कहते हैं, तो कोई फौजी से बड़ा आशिक बता दो जनाब.!
  • जितना तडपा हूँ उतना एक दिन तड्पोगे, जिस जिस गली भटका तुम भी भटकोगे! ल खेला जो मोहब्बत का इतनी सफ्राई से, गले मिलना तो छोड्डो हाथ मिलाने को तरसोगे!

6 Ansh Pandit Quotes on Love

Check these Ansh Pandit quotes that capture the complexity and charm of love:

  • मुश्किलों में इंकार और खुशियों में प्यार करते है, जनाब अब तो लोग रिश्तों में भी कारोबार करते है।
  • अपने गिरने से लेकर उठने तक की कहानी पन्नों पर उतारी है, आप तो सिर्फ पढते हो हमने सच में ऐसी जिंदगी गुज्ञारी है!
  • मत पूछना कहानी भुला दूंगा मै, मत पूछना कहानी भुला दूंगा मै! कितना हॅसता खेलता चेहरा है! आपका ख़ामख़ा रुला दूंगा मै!
  • जो हमें समझ ही नहीं सका उसे हक है हमें बुरा समझने का!
  • हमे मिटाने की कोशिश मे ना जानें कितनों का वजूद मीट गया.!
  • ज़माने में आए हो तो जीने का हुनर भी रखना दुश्मनों से खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना!

FAQs

Who is Ansh Pandit?

Ans: Ansh Pandit is an Indian actor, model, poet, and social media influencer.

How old is Ansh Pandit?

Ans: Ansh Pandit was born on September 29, 1999, and is currently 23 years old.

How tall is Ansh Pandit?

Ans: Ansh Pandit’s height is approximately 5 feet 8 inches (173 cm).

Is Ansh Pandit dating anyone?

Ansh Pandit is currently not dating anyone.

What is Ansh Pandit’s net worth?

Ans: The exact net worth of Ansh Pandit is not known, but it is estimated to be around 80 Lacs INR.

Has Ansh Pandit won any awards?

In 2015, he received the Cine Award for Best Child Debut.

What is Ansh Pandit’s social media handle on Instagram?

Ans: Ansh Pandit’s Instagram handle is @ianshpandit.

Is Ansh Pandit active on Twitter?

Ans: Yes, Ansh Pandit is active on Twitter, also under the username @ianshpandit.

Is Ansh Pandit active on YouTube?

Ans: Yes, Ansh Pandit is active on YouTube with a channel under the name Ansh Pandit.

What are the movies and TV series Ansh Pandit has worked in?

Ansh Pandit has been a part of several notable movies, including Ginny Weds Sunny, Raajakumara, Aligarh, Dosti Ke Side Effects, and Hotel Mumbai. In 2017, Ansh made his presence felt in the web series world by appearing in the Amazon series “Laakhon Mein Ek.”

Asma Ahmed

I identify myself as a quodophile and linguaphile, a lover of quotes and all things language. My eagerness to learn new things has helped me become fluent in several languages and still crave more knowledge. My passion for words, literature, and wisdom is evident in my writing, where I constantly explore the beauty and power of quotes as well as the meaning and context behind them. With India being my home, I am constantly seeking inspiration from its diverse cultures and languages. But my journey goes beyond the borders of the country, in which I explore global cultures and languages to create a connection between the readers and the messages of the quotes I collect. I believe words have the power to change perspectives, evoke emotions, and guide people. In my free time, I can be found scouring books, articles, and social media for new quotes to add to my collection. I am forever on the lookout for new wisdom to share with the world.

You may also like...